मरीज के ट्वीट करते ही, 30 मिनट के भीतर,
कलेक्टर ने उनके लिए भेजा, ऑक्सीजन सिलेंडर और बच गई मां के साथ बच्चे की भी जान जब परिजन ने कलेक्टर से कहा.. आपने मेरे परिवार जनों की जिंदगी बचाई है मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा..

by Kakajee News

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर- ।जब जिले के मुखिया अचानक देवदूत की तरह, उनके लिए मदद करने आ गए और 30 मिनट में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद करके बता दिया कि बिलासपुर में प्रशासन किस तरह पूरी संवेदनशीलता के साथ आम जनता के साथ है, और हर किसी का सहयोग करने के लिए पूरी तरह तत्पर है। दरअसल,हम आपको बताना चाह रहे हैं कि जिले के कलेक्टर डॉ. साराँश मित्तर ने एक कोविड मरीज के परिजन द्वारा ट्वीट करते ही मरीज को मात्र 30 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा कर अपनी अपनी ड्यूटी के साथ मानवीय फर्ज भी अदा किया है। मरीज के भाई ने ट्वीट कर कलेक्टर डॉ. साराँश मित्तर और नोडल अधिकारी का आभार जताते हुए लिखा कि मेरे पास आपके द्वारा तत्परता के साथ दिए गए, सहयोग के लिए “शब्द”नही हैं। आपके निर्देश पर मुझे मेरी माँ और बच्चे दोनो को तुरन्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया। मैं जीवन भर आपका और जिला प्रशासन के अधिकारियों का ऋणी रहूंगा। इधर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने कहा कि हम कोरोना में मरीजो को समय पर सुविधा उपलब्ध करने के लिए तत्पर तैयार हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह से आम जनता के साथ है ।और हम मिलकर सतत निगरानी भी रख रहे हैं। फिर भी यदि किसी मरीज की सूचना आती है, तो उस पर जिला प्रशासन तुरन्त सहयोग करता है। इधर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया की मरीजो की सेवा करना और उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देना हमारा फर्ज है,इसी वजह से कोविड हॉस्पिटल का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही हर दिन सुबह दोपहर और शाम को डॉक्टरों से और टीम से बात की जा रही है।ताकि जमीनी हकीकत से वाकिफ हो सके और जहां जरूरत है वहां मदद पहुंचाने के साथ पूरे जिले में हर जगह निगरानी भी हो सके।

Related Posts