रामपुर/कैमूर। शनिवार को रामपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आवाहन पर सरकार द्वारा घोषित सेवा शर्त नियमावली 2020 के विरोध में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संचालन सचिव राहुल कुमार सिंह ने की। इस सभा में उपस्थित शिक्षकों शिक्षिकाओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
यह भी पढ़े : कैमूर : नल जल योजना में 3.77 लाख गबन मामले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : कुएं में गिरने से 7 वर्षीय इकलौते पुत्र की हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
शिक्षक शिक्षिकाओं ने संकल्प लिया कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए के खिलाफ परिवार एवं रिश्तेदार सहित मतदान करके इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। साथ ही शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जो पार्टी हमारी मांगे समान काम का समान वेतन को अपने चुनावी घोषणा पत्र शामिल करेंगे। उसका हम समर्थन करेंगे और मतदान करेंगे। इस दौरान जन्मेजय कुमार सिंह,कलावती कुमारी,सुनीता कुमारी,मदन राम,इकबाल अहमद,कामता चौबे सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।