
सारंगढ़ । मिशन सेवा फाउंडेशन के तहत चलाए जा रहे कोविड -19 मरीज और उनके परिवारों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है । चौक चौराहों में घूम रहे विक्षिप्त एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को भोजन एवं राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है । आज कई जगहों से फोन पर हुवें संपर्क से वहां के लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई गई । सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि – शहर के सामाजिक सेवा से जुड़े हुए मोंटी केजरीवाल पिता श्री नरेश केजरीवाल के द्वारा मरीजों के लिए 1 महीने का राशन सामग्री दिया गया । साथ ही शिव केजरीवाल प्रतापगंज निवासी के द्वारा 1 महीने का आलू , प्याज एवं अन्य राशन सामग्री का वितरण सेवा फाउंडेशन को किया । जिसे आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को राशन एवं कोविड -19 के पीड़ित परिवारों को भोजन मुहैया कराया जा सके । सेवा फाउंडेशन इन समाज सेवियों को धन्यवाद देता है । इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी सदस्य नीरज ,गोबिंद ,ओमकार एवं टीम के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।