भभुआ कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। जिसको लेकर विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के जिताने को लेकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है।जिले में भी चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। वही जिले में विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनावी सभा भी होने की खबर आ रही है। जिसमें आज से जिले के विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभा के लिए भी होनी शुरू हो जाएगी।
आज भभुआ आयेंगे पप्पू यादव और चंद्रशेखर रावण, नगरपालिका मैदान में सभा को करेंगे संबोधित
क्योंकि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान की समय भी नजदीक आ रही है। इसको लेकर पार्टी के प्रत्याशी, नेता,कार्यकर्ताओं द्वारा हर गांव में घूमकर जनसंपर्क कर रहे हैं।चुनावी सभा के माध्यम से मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील करेंगे और एक दूसरे पर हमला भी बोलेंगे। आज शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव का भभुआ हवाई अड्डा मैदान में दिन के 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।यह जानकारी राजद नेता जनार्दन उपाध्याय ने दी।
जिसमें तेजस्वी यादव भभुआ के राजद प्रत्याशी भरत बिंद, चैनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह, मोहनिया के राजद प्रत्याशी संगीता कुमारी, रामगढ़ के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे। जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। साथ ही एनडीए सरकार पर हमला भी बोल सकते है।