लावारिस टिफिन को हाथ न लगाएं, संदिग्ध वस्तु दिखे तो दूर रहें, बम हो सकता है

by Kakajee News

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस औैर बीएसएफ ने पाकिस्तान की आतंकी साजिश को नाकाम किया है। भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव डालेके के आसपास शनिवार और रविवार की मध्य रात पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ चलाए संयुक्त अभियान में तीन किलो आरडीएक्स, टिफिन बम, पांच हथगोले और 100 से ज्यादा गोलियां बरामद की हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस बेहद सतर्क को गई है। खास कर टिफिन बम ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। टिफिन बम के बारे में पुलिस लोगों को सतर्क और जागरुक करने में जुट गई है। 

पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए प्रदेशवासियों को सतर्क किया है। पुलिस ने कहा कि कोई भी टिफिन या संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 पर दें। वहीं किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं। यह बम भी हो सकता है। अमृतसर में मिला टिफिन बम प्लास्टिक का था। इसमें कार्टून बने हैं। ऐसे में पुलिस ने बच्चों को आकर्षित करने वाले कार्टून बने टिफिन के प्रति खास सतर्क रहने को कहा है। 

पुलिस ने जारी की चेतावनी
बच्चों के लिए रखा लावारिस लंच बॉक्स हो सकता है बम
बच्चों के कार्टून चरित्र वाले ‘ब्राइट’ ब्रांड के टिफिन बॉक्स से सावधान रहें
संदिग्ध वस्तु को स्पर्श न करें
किसी भी संदिग्ध या लावारिस वस्तु की सूचना पुलिस को दें
पाक पहले भी कर चुका नापाक साजिश
कुछ महीने पहले पाकिस्तान से उड़ रहे एक ड्रोन ने 11 हथगोले पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गिराए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया था। यह खेप सीमा से करीब एक किमी दूर स्थित सालाच गांव के एक खेत में मिली थी। पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार और हथियार गिराने की पहली घटना सितंबर 2019 में पंजाब में सामने आई जब पुलिस ने तरनतारन जिले में एके -47 राइफल, मैगजीन और गोला-बारूद, हथगोले, नकली मुद्रा और अन्य सामान बरामद किया।

Related Posts