नहरपाली के स्कूली छात्रों ने किया भूपदेवपुर थाने का भ्रमण, छात्रों को बताए गए अपराधों से बचने से उपाए व दूसरो की मदद करना

by Kakajee News

रायगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण का दल आज शैक्षणिक भ्रमण पर थाना भूपदेवपुर आये थे । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम कुमार साहू शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं का परिचिय प्राप्त कर पूरे थाने का अपने स्टाफ के साथ भ्रमण कराये ।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू ने छात्रों को बताया कि जिले के सभी थानों में बालमित्र पुलिस अधिकारी हैं। महिला, बच्चों के लिए प्रत्येक थाने में महिला डेस्क बनाया गया है। थाने के नम्बर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, डॉयल 112 तथा अन्य टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है या थाने आकर शिकायत, रिपोर्ट दर्ज करा सकतें है।


थाना प्रभारी से आगे एक-एक कर छात्र-छात्राएं प्रश्न करने लगे, वे थाने का कार्य जानने बेहद उत्सुकता दिखाये, जिस पर थाना प्रभारी बताये कि कोई व्यक्ति अपनी लिखित अथवा मौखिक शिकायत लेकर थाने आता है। पुलिस अधिकारी उसकी शिकायत रिपोर्ट सुनते हैं, शिकायत/रिपोर्ट अपराध से संबंधित होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाती है। उन्होंने छात्रों को बताया कि झूठी रिपोर्ट लिखाना भी अपराध है। एक पुलिस अधिकारी का कर्तव्य कानून व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना और अपराध नियंत्रण कर जान माल की सुरक्षा करना है।


थाना प्रभारी द्वारा छात्र, छात्राओं को संक्षिप्त रूप में पुलिस नियमावली, थाना का कार्य, कानून प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चो पर घटित अपराध एवं अपराधो की रोकथाम, सायबर अपराध, यातायात नियमों के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर बताया गया तथा आनलाईन बैंकिंग फ्राड होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 155260 पर काल कर ट्रांजेक्शन को होल्ड कराने की जानकारी दिया। थाना प्रभारी बताये कि अच्छा नागरिक नियमों का पालन करता है, आप सभी देश में लागू नियम, कानून का पालन करें , दूसरों की मदद करें।

Related Posts