जंगल से भटककर आए करीब आधा दर्जन हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव, साइनबोर्ड तोड़े, रिहायशी इलाके में दहशत

by Kakajee News

पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में नेपाल के चितवन जंगल से भटककर आए करीब आधा दर्जन हाथियों का झुंड तांडव मचा रहा है। हाथियों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में लगे कई साइनबोर्ड और अन्य चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के तांडव से वाल्मीकि नगर और गनौली के जंगली एवं रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वीटीआर प्रशासन नेपाली हाथियों की निगरानी में जुटा है।

वाल्मीकिनगर के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी रोबिन आनंद ने बताया कि नेपाल के चितवन जंगल से वीटीआर के जंगल में आधा दर्जन हाथियों का भटकने व उत्पात मचाने की सूचना मिली। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों की टीम के साथ हाथियों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग की गई और पगमार्क खोजे गए। फिलहाल हाथियों का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान वीटीआर का साईनबोर्ड क्षतिग्रस्त हालात में पाया गया है। हो सकता है शरारती तत्वों या किसी अन्य जंगली जानवर ने उन्हें तोड़ दिया।

रोबिन आनंद ने बताया कि नेपाल का चितवन जंगल और वीटीआर का जंगल आपस में जुड़ा हुआ है। ऐसे में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में नेपाल से गैंडे, बाघ और हाथियों समेत अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में हाथियों का आने की बात को नकारा नहीं जा सकता है। फिलहाल जबतक कोई हाथियों का पगमार्क या कोई अन्य ठोस सबूत नहीं मिलता, तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Related Posts