क्रशर में लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की हुई टैक्टर की बैटरी, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त रॉड, डंडा जप्त

by Kakajee News

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के ग्राम बकेली में संचालित क्रशर में लूट के नियत से घुसे ग्राम बकेली के भूषण सिदार, अनिल यादव और पुष्पेंद्र सिदार 29 जुलाई की रात रॉड, डंडा से लैस होकर क्रशर में घुसकर चैकीदार पुरुषोत्तम भारद्वाज पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाए और चैकीदार का मोबाइल और वहां खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी लूट कर भाग गए, रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास व लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


इस मामले में पुलिस ने आहत पुरुषोत्तम भारद्वाज का डाक्टरी मुलाहिजा कराकर रिपोर्टकर्ता हिमांशु अग्रवाल के निशानदेही पर अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर मौका निरीक्षण कर आहट के खून लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त लोहा का पाइप व महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य घटनास्थल से जप्त कर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी किया गया।

शीघ्र ही तीनों आरोपी भूषण कुमार सिदार, अनिल यादव और पुरुषोत्तम सिदार को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर तीनों आरोपी अपना अपराध स्वीकार किए। आरोपी भूषण कुमार सिदार के मेमोरेंडम पर घटनास्थल से लूट किया हुआ बैटरी सेठी कंपनी का कीमत 7000 व आरोपी के घटना समय पहना टीशर्ट जप्त किया गया।

आरोपी अनिल यादव के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा व आरोपी के घटना समय पहने कपड़े एवं आरोपी पुष्पेंद्र सिदार के मेमोरेंडम पर पीड़ित पुरुषोत्तम भारद्वाज का लूट किया हुआ विवो कंपनी का मोबाइल कीमत 10000 को जप्त किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment