दुर्ग । जिले के चरोदा में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी गई । मामला अब राजनितिक रूप धारण कर लिया है । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया कि घटना की जानकारी मिली है ,संज्ञान लिया जाएगा । फिर क्या था भाजपा को बैठे बिठाए एक और मुद्द्दा मिला गया । राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सावल उठाते हुए कहा राज्य सरकार पर हमलावर है । आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
दुर्ग में साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर अब विपक्ष हमलावर है | राज्यसभा सरोज पांडेय और पूर्व विधायक राजेश मूणत ने सरकार पर निशाना साधा है। सरोज पांडेय ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा दुर्ग में 3 साधुओं को लहुलुहान करने का समाचार दुखद है, जब CM और गृहमंत्री के गृहजिले में यह आलम है तब पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या हालत होगी यह बड़ा सवाल है ।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि साधुओं से मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण घटना है | इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । सरकार जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहोल है हर दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन, सरकार इस पर मौन रहती है ऐसे में जनता की सुरक्षा करने का जिम्मा आखिर कौन संभाल रहा है । इधर मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे मिली है । पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है । दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थिति भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने कैसे 3 साधुओं को घेर रखा है और उनको लात-घूंसे और हाथों से जमकर पिटाई कर रहे हैं।