अनोखी प्रेम कहानी का अंत, नागिन की मौत के बाद जमीन पर फन मारता रहा नाग

by Kakajee News

नाग-नागिन की प्रेम कहानी आपने फिल्मों में तो देखी होगी, लेकिन क्या आपने इस वास्तव में मुमकिन होते देखा है? जी हां, बदायूं जनपद के बिल्सी तहसील क्षेत्र के एक गांव में यह कहानी सच साबित हुई है. बिल्सी के गांव नगला डल्लू में राम दास ब्रजलाल मेमो इंटर कॉलेज के पास बने समाधि (थान) पर सालों से नाग नागिन (Nag Nagin in Badaun) रहते थे लेकिन मंगलवार की शाम नेवले के हमले से नागिन की मौत हो गई. इसके बाद समाधि (थान) पर नाग नागिन के मृत शरीर को लेकर बैठा हुआ है. इस दौरान वहां गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ भी एकत्रित हो गई.


स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव नगला डल्लू में राम दास ब्रजलाल मेमो इंटर कालेज के समीप बनी समाधि (थान) पर नाग नागिन का जोड़ा रहता था. यह जोड़ा कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था. इस जोड़े को लोग अकसर आते जाते देखा करते थे. इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ा हुआ था. यह नेवला नाग को अकेला पाकर उस पर हमला करता था. वहीं यह नागिन हमेशा अपने नाग की रक्षक बनकर उसकी रक्षा करती रहती थी. यह सिलसिला लगातार 2 दिन तक चला. मंगलवार की शाम नेवला ने नाग पर हमला न करके नागिन पर हमला कर दिया और उसे पास बने एक थान पर ले गया. जहां उसने नागिन को मार डाला. जब नाग बिल से बाहर आया तो उसने थान पर नागिन का मृत पाया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाग नागिन के मृत शरीर के पास ही बैठ गया और अपना फन जमीन पर मारकर खुद को घायल करने लगा. यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. वहां मौजूद लोगों ने उस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वहीं, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Posts