समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से अन्नदाता हुए गदगद -होमेद्र साहू

by Kakajee News

जिला ब्लाक कांग्रेस के महामंत्री होमेन्द्र साहू ने धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी की सीमा बढ़ाए जाने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के फैसले से किसान गदगद हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आगामी खरीफ सीजन मे किसानों से धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ करने की घोषणा की है।

 

मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान हैं इसलिए वो किसानों की समस्याओं और उनकी तकलीफ को समझते हैं, इसलिए उन्होंने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है।

 

होमेन्द्र साहू ने बताया कि खेती-किसानी को लगातार मिल रहे प्रोत्साहन और उन्नत खेती के कारण धान की पैदावार लगातार बढ़ रही है। धान बेचने के लिए पहले 15 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट तय थी इसलिए अतिरिक्त फसल को किसानों को व्यापारियों को औने पौने दाम पर बेचना पड़ता था। अब इस सीमा को 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर देने से किसान अधिक धान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।

Related Posts