ड्यूटी करने जाने निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,

by Kakajee News

रायगढ़ । गुरूवार की सुबह ड्यूटी करने जाने निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए थाने आकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायकेरा निवासी रामेश्वर चैहान पिता दया चैहान 23 साल गुरूवार की सुबह तकरीबन 6 बजे अपनी मोटर सायकल से ड्यूटी करने एनटीपीसी जाने निकला था। इस दौरान अपने तेज गति बाईक पर युवक नियंत्रण खो बैठा और काजूबाड़ी बाईपास कोयला के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराकर उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रामेश्वर अपनी पत्नी से मिलने चीतापाली गांव गया था। जहां से वापस आने की बजाए वह अपने एक रिश्तेदार के यहां बैहामुडा में रूक गया था। वहीं से आज युवक के द्वारा अपने काम में जाने की दौरान यह घटना घटित हो गई। सड़क दुर्घटना की खबर लगते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए थाने आकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment