बिलासपुर । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा सावन महीने में त्यौहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे आरक्षण टिकट की मांग को देखते हुए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध दिनांक 29 जुलाई, 2024 को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया । इस विशेष अभियान को गोपनीय रखते हुए तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) को और साथ में अपराध गुप्तचर शाखाओं को स्पेशल टास्क दिया गया तथा दिनांक 29 जुलाई, 2024 को तीनों मंडलों में एक साथ अलग-अलग शहरों (बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगावं, डोगंरगढ़) में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेड की कार्यवाही की गई। जिसके दौरान 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । इन अवैध टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 (तीन लाख आठ हजार छः सौ सतरह) रूपये मूल्य के टिकटो की जब्ती की गयी ।
अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा वर्ष 2024 माह जून तक कुल 144 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 42,90,614 रूपये के मूल्य की टिकटों की जब्ती की जा चुकी है । यह अभियान आगे भी लगातार जारी है ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :-
दिनांक 30 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-
01. 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस
02. 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस
03. 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
04. 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस
05. 12809 मुंबई –हावड़ा मेल express
दिनांक 31 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-
01. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
02. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
03. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
04. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
05. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
06. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-
01. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी ।
02. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल-टाटा होकर चलेगी ।
03. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
04. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
05. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी ।
06. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
07. दिनांक 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :-
दिनांक 30 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-
01. 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस
02. 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस
03. 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
04. 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस
05. 12809 मुंबई –हावड़ा मेल express
दिनांक 31 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-
01. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
02. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
03. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
04. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
05. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
06. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-
01. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी ।
02. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल-टाटा होकर चलेगी ।
03. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
04. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
05. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी ।
06. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
07. दिनांक 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
