धरमजयगढ़ हाथी के हमले से 21 वार्षिय युवक की मौत

by Kakajee News

धरमजयगढ़
हाथी के हमले से 21 वार्षिय युवक की मौत, धरमजयगढ़ वनमण्डल के बाकखरूमा रेंज की घटना

धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बकारुमा रेंज में हाथी का हमला
हमले में 21 वार्षिय युवक की मौत
शिव राठिया अपने साथियों के साथ सोहनपुर निवासी भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गया था।
कार्य कर घर जाते समय सिसरिंगा में लालमाटी के पास अचानक हाथी से हो गया आमना-सामना
भागने के दौरान शिव कुमार को हाथी ने लिया अपने चपेट में जहां वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा घायल शिव राठिया को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Posts