रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के तहत रायगढ़ शहर के सभी 48 वार्डो में दलीय के साथ-साथ निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों का जन संपर्क जोरों से जारी है। पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में जीत हासिल करने सुबह से लेकर देर शाम तक डोर टू डोर जनता के बीच पहुंचकर लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस चुनावी समर में वार्ड नं. 4 के निर्दलीय व शिक्षित प्रत्याशी मयंक मनहर अपने चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और इस दौरान उन्हें जबर्दस्त जन समर्थन भी मिल रहा है।
सोमवार की सुबह से वार्ड नं. 4 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मयंक मनहर अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले रामभांठा, जगतपुर, अंबेडकर कालोनी, बघवा गली, बापू नगर, शमशान घाट के पीछे स्थित मोहल्ला पहुंचे। जन संपर्क अभियान में लोगों का समर्थन जुटाने मतदाताओं के बीच पहंुचे युवा चेहरे मयंक का जगह-जगह ऐतिहासिक स्वागत हो रहा है।
जहां निर्दलीय प्रत्याशी मयंक मनहर के पक्ष में उमड़ी भीड को देखकर असानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता के बीच आशीर्वाद मांगने पहुंचे पढ़े लिखे युवा चेहरे को जनता किस कदर पसंद कर रही है। वार्ड नं. 4 के मतदाताओं को मयंक मनहर ने यह भरोसा दिलाया है कि वह अपने पिता जेठूराम मनहर के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने वार्ड के विकास के लिये सदैव आगे आकर काम करने में कभी पीछे नही हटेगें। हर वार्ड में होनें वाली मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान करके लोगों को राहत दिलाने में पूरा प्रयास करेंगे।
मयंक को इस बार चुनाव जीताने उनके वार्ड की जनता भी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ चल रही है और जनता का भी भरपूर सकारात्मक सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे उन्हें लगता है कि वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।