ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर एक युवक की मौत, दो घायल  

by Kakajee News

कबीरधाम। जिले में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यह सड़क हादसा नेशनल हाईवे – 30 के मेन रोड शमशानघाट चिल्फी में हुआ है। चिल्फी थाना से मिली जानकारी अनुसार ग्राम जलांगीबहरा से रात 9 बजे रामपाल, छोटू धुर्वे, अनिल यादव बाइक क्रमांक CG-09-JA-8119 में बैठकर घरेलू काम से मोतीनाला (मध्यप्रदेश ) जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे गरूणा हॉटल के आगे एनएच 30 मेन रोड शमशानघाट चिल्फी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक HR-55-AP-1654 के चालक द्वारा ओवरटेक कर तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में छोटू धुर्वे पिता बखरू धुर्वे उम्र 20 निवासी ग्राम जलांगीबहरा की सिर में गंभीर चोट आने व अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में रामपाल, अनिल यादव को गंभीर चोट आई है। मौका पाकर आरोपी ट्रक चालक अपने वाहन को कुछ दूरी छोड़कर भाग गया। पास के हॉटल वाले घटना को देखकर आए व मदद की। वर्तमान में दोनों घायल का इलाज चल रहा है। इस मामले में चिल्फी थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1, 125(a), 281-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Comment