सूखा नशा पर जूटमिल पुलिस की सख्त कार्रवाई : किशोरों को नशा सामग्री बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, 35 सुलेशन ट्यूब जप्त, जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई

by Kakajee News

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिले में सूखा नशा के खिलाफ अभियान के तहत जूटमिल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मिली मुखबिर सूचना पर बजरंगपारा निगम कॉलोनी निवासी मोह. अलीम उर्फ पावला को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर किशोर बालकों को बैठाकर ओमनी कंपनी के सुलेशन ट्यूब नशे के रूप में उपयोग के लिए उपलब्ध करा रहा है। टीम द्वारा जब उसके मकान की तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक बोरी में रखे दो कार्टन से कुल 35 नग सुलेशन ट्यूब (प्रत्येक 75 एमएल, कीमत लगभग 1750 रुपये) बरामद हुए। आरोपी ने कबूल किया कि वह राउरकेला (उड़ीसा) से पांच कार्टन सुलेशन लाकर किशोरों को नशा करने के लिए बेचता है। उसके पास से 200 रुपये नकद रकम भी जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी मोह. अलीम उर्फ पावला पिता मोह. शरीफ उम्र 43 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी, जूटमिल रायगढ़ के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 77 बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम (जे.जे. एक्ट) और धारा 123, 275, 286 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागरीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार वर्मा और सन्नी मालाकार शामिल थे ।

Related Posts

Leave a Comment