Kaimur : रविवार को रामगढ़ से भभुआ की तरफ जाने वाले एक ब्रेजा कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गए। दो महिला और दो पुरुष। सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। इस वजह से सिर में गंभीर चोट आई। वही कुछ मिनट पहले पीछे से हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार बाइक सवारों को हेलमेट देने के लिए रोक रहे थे। मगर वह रुके ही नहीं, गाड़ी आगे निकाल दी।
तब तक कुछ दूरी पर ही भरखर पोखरे के पास दुर्घटना हो गई। पीछे से आ रहे हैं हेलमेट मैन ने देखा दुर्घटना की वजह से भीड़ लगी है।मगर घायलों को कोई मदद नहीं कर रहा था। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए। उसी वक्त हेलमेट मैन अपनी गाड़ी में बैठा कर मोहनिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सड़क पर कोई आपको हेलमेट दे रहा है। सोचिए भगवान आप को बचाना चाहता है। इसलिए कभी भी बाइक चलाते समय सड़क पर हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।