पूरे छग में सभी जिला मुख्यालय में सांसद विधायको संगठन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस ,भूपेश सरकार के, ढाई बरस को लेकर लगे कई आरोप।पूर्व मंत्री नारायण चंदेल व सांसद गोमती साय ने भूपेश बघेल को घेरा

by Kakajee News

ढाई साल पूरा हो रहा है सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है…ढाई साल के कार्यकाल में भुपेश सरकार का चुनावी घोषणा में जो घोषणा की गई उसमे कितने वादे पूरे किए lये आरोप आज जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि छग के हालात है सरकार विमुख हो गई दिशा हीन हो गई …प्रसाशन का राजनीतिकरण हो रहा….छग में कांग्रेस का घोषणा पत्र सामने रखना चाहते हैकितने वादे पूरे किए प्रदेश में अराजकता का माहौल है न निति सही न नियत दशा दिशा दोनो खराब है कोई विजन नही विकास के काम ठप्प है प्रदेश आर्थिक बदहाली से गुजर रही l कर्ज ले चुकी व्याज चुकाने के लिए कर्ज ले रही फंड न होने की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे भुपेश सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई सरकार को आइना दिखाकर ढाई बरस का हिसाब चाहते है
क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा
यह वादा था कि पूर्ण शराब बंदी करेंगे कोरोना काल मे शराब की घर पहुंच सेवा चालू है l होम डिलवरी के माध्यम से सरकार अवैध कारोबार का बड़ा काम कर रही है l कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता आएगी तो रोजगार देंगे या बेरोजगारी भत्ता देंगे l न रोजगार मिला न ही भत्ता l बुजुर्गों को वादे के अनुसार पेंशन नही दिया गया l विधवा महिलाओ को एक हजार पेन्शन देंगे l दो साल का बकाया बोनस देंगे लेकिन किसानों को नही मिला l स्वसहायता समूह के कर्ज माफी के वादे से सरकार मुकर है l सत्ता आने के पहले सम्पति कर में छूट का वादा किया था l ये कांग्रेस का असली किया था भूमिहीनों को पट्टा नही दिया l सरकारी जमीनों की नीलामी हो रही l पूरे देश मे ये कही नही हो रहा l स्थानीय मुद्दे पर कहा कि जिले में रेत माफिया सक्रिय है जेसीबी से नदी से रेत निकाला जा रहा कांग्रेस के मंत्रियों के सर्पसरस्ती में ….रेत अन्य राज्यो में जा रहा….नरवा घुरवा का पता नही. .रोका छेका… गोबर खरीदी बन्द हो चुकी है ये सब भावनात्मक रही l केंद्र की प्रधानमंत्री आवास 4 लाख से अधिक आवास ठप्प है l छग सरकार के पास पैसा नही है l चार लाख से अधिक परिवार आवास योजना से वंचित है ये बड़ा आंकड़ा है l पहले धान खरीदी का नाप जोख किया गया गिदवारी के तहत खेत गंवा गिस…किसानों का खेत गायब हो गया ये सरकार का असली चेहरा है l खेत गायब हो जाता है l 12 से 17 जून तक जनता के मध्य वादाखिलाफी को लेकर शक्ति केंद्र तक जाएंगे l
वही स्थानीय सांसद गोमती साय ने कहा कि भुपेश सरकार हर मोर्चे में फेल है l वैक्सीन के दुरुपयोग पर भी उंन्होने सवाल उठाते हुए बताया कि मोदी सरकार ने वैक्सीन मुफ्त में देने के निर्णय की सरहना की है l देश भर में आक्सीजन प्लांट लगाने की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राइस मिलरों से लिखित में वसूली की जा रही है l भुपेश सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए l ये कौन सा खूनी पंजा है जो व्यपारियो के जेब मे डाका डाल रहे है l

Related Posts

Leave a Comment