मनाया कुछ इस तरह अपना जन्मदिन- सतीश

by Kakajee News

सारंगढ़ । अपने जन्मदिन के अवसर पर के जन्मदिन के अवसर पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं मुख बधिर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन गया जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के केक काटकर बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी उन्हें को भोजन एवं राशन खिलौने का वितरण किया गया। सतीश यादव ने बताया कि – सेवा फाउंडेशन में आज ग्राम उमेदपुर एवं ग्राम नवापारा में आयोजित अपने जन्म दिवस समारोह में बच्चों को भोजन , खिलौने , चॉकलेट वितरण किया एवं बुजुर्ग एवं महिलाओं को मास्क, सैनिटाइजर और काढ़े के पैकेट, राशन किट का वितरण किया। अंचल के में गरीब व जरूरतमंदों के बीच फल वितरण किया। सेवा बस्तियों में में जरूरतमंदों को फल, बधिर लोगों को बुजुर्गों के बीच छड़ी एवं बारिश से बचने हेतु छाता का वितरण किया। बाढ़ पीड़ितों जरूरतमंदों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया। , सेवा बस्ती की गरीब महिलाओं को साड़ी, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया ।

Related Posts