रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज एक बार फिर से गुस्साए जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया वहीं चार लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। इस क्षेत्र में अब तक साल भर के भीतर 10 से अधिक लोगों की मौत जंगली हाथियों के हमले से हो चुकी है और आज एक बार फिर से हाथियों के उत्पात ने पूरी क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है।
मिली जानकारी मुताबिक कल डाँडकेसरा गांव के 6 लोग भैंस चराने गए थे, लौटते वक्त रात हो जाने के कारण उनकी मुठभेड़ हाथी से हो गई उसी दौरान आमना-सामना हो जाने के दौरान हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में रामबली पिता दीनानाथ व लक्मन पिता शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य पुरन पिता रामबली उम्र 10 वर्ष एवं दीनानाथ वल्द ललिता हाथी के हमले से घायल हो गए हैं। जबकि दो अन्य अपनी जान बचाने में कामयाब हुए और वहां से भाग गए।
वहीं इस घटना में एक 3 दिन के भैंस के बच्चे की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों के दल से बिछड़ कर एक नर हाथी अलग हो गया था। जिस ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जैसे ही इस हादसे की जानकारी गांव के लोगों को लगी उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। और वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है कि, इस क्षेत्र में करीब 30 से 35 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में जनहानि,फसल हानि एवं मवेशी हानि की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। फिलहाल बोरो रेंज एवं धर्मजयगढ़ वन मंडल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गए हैं।
