एनटीपीसी अनशन का आज तीसरा दिन, बेरहम एनटीपीसी के अधिकारी न तो अब तक मिलने आये और नही हालचाल जानने की कोशिश की

by Kakajee News

एनटीपीसी लारा परियोजना में नौकरी की मांग को लेकर अनशन का आज ल तीसरा दिन रहा। अनशन की इस कड़ी में प्रत्येक दिन अब नए नए नाम जुड़ते जा रहे हैं जिसमे आज तीन लोगों ने अनशन में अपना नाम जोड़ दिया है। इस प्रकार नौकरी की मांग को लेकर अब ग्यारह युवाओं द्वारा अनशन किया जा रहा है। चूंकि अनशन पर बैठे सभी युवाओं ने खानपान सब त्याग चुके हैं जिससे कल 2 अनशनकारियों की स्थिति नाजुक हो गई थी फिर भी एनटीपीसी के अधिकारी इतने बेरहम हो गए हैं कि अनशनकारियों से मिलना तक मुनासिब नही समझा। युवाओं की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है समय-समय पर पुसौर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बीपी व सुगर चेक किया जा रहा है। पिछले साल लगातार छह माह तक चलने वाले आंदोलन को युवाओं द्वारा इसी भरोसे स्थगित किया गया था कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी परन्तु उन्हें क्या पता था कि एन मौके पर उनके साथ धोखा होगा। युवाओं का कहना है कि जब तक एनटीपीसी प्रशासन हमें नौकरी नहीं देगी तब तक हम बिना अन्न खाए पिए अपनी मांग को लेकर अडे रहेंगे और इस दौरान कुछ भी हमारे साथ कुछ भी अप्रिय  घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार एनटीपीसी के अधिकारी आलोक गुप्ता, कन्हैया दास, विलाश मोहंती और शकील अहमद का होगा।

Related Posts