सास ने छीन लिया मोबाइल तो दोनों बेटियों के साथ कुए में कूद गई बहू

by Kakajee News

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मोबाइल को लेकर सास से हुए मामूली विवाद को लेकर 33 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया एवं उसके बाद आत्महत्या कर ली। कुएं में फेंकी गई इन दो बेटियों में से एक बेटी की भी मौत हो गई। मरने के पीछे की वजह सास से हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सास ने अपनी बहू को मोबाइल छीन लिया था जिससे पह बेहद नाराज थी, इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया।


छतरपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) शशांक जैन ने सोमवार को मीडिया को बताया कि यह घटना छतरपुर से 20 किलोमीटर दूर सटई थाना क्षेत्र के पारवा गाँव में रविवार शाम को हुई।

उन्होंने कहा कि रानी यादव ने अपनी दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया तथा बाद में खुद भी कुएं में ही फंदे से लटक गई और आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुएं में फेंकी गई इन दो बेटियों में 10 वर्षीय एक बेटी की भी मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटी जो किस्मत से कुएं की ईंट में फंस गई थी, वह बच गई। जैन ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे मोबाइल को लेकर रानी यादव का अपनी सास से विवाद होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को रानी की सास ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इस बात से वह नाराज थी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment