रायगढ़ । नगर के अग्रसमाज ने इसवर्ष 7 अक्टूबर को होने वाली महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145वीं जयंती मनाने रूपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित की गई थी।जिसमे समाज के अग्रबंधुओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसवर्ष चार दिन की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।जिसमे ऑनलाइन प्रतियोगिता,आउटडोर और इनडोर प्रतियोगिताओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
श्री अग्रसेन सेवा संघ के कार्यप्रभार अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने बैठक में उपस्थित सभी अग्रबंधुओ को इसवर्ष कोरोना को देखते हुए जयंती कैसे मनाया जाए और इसका क्या स्वरूप होगा इसपर विचार मांगे।सभी ने जयंती को चार दिवसीय मनाने का निर्णय लिया। अशोक अग्रवल (ब्लू चिप) ने जयंती स्टेज शो प्रतियोगिताओ को ऑनलाइन करने का सुझाव दिया साथ इस इस प्रतियोगिता का लाइफ प्रसारण करने को कहा इसपर हर्ष न्यूज़ के संस्थापक सुशील मित्तल ने अपने चैनल हर्ष न्यूज़ में जयंती में होने वाले कार्यक्रमो का लाइफ प्रसारण की इच्छा जाहिर की किसका सभी ने स्वगात करते हुए उनको आभार दिया।लाइफ प्रसारण से समाज की मंशा है कि कोरोना काल मे कम ही लोग जयंती में शामिल हो भीड़ से बचना और सभी अग्रबंधुओ को जयंती में होने वाले प्रोग्राम का आनंद उठा सके इसके लिए यह निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित अग्रोहा विकास चैरिटेबल ट्रस्ट को सचिव सुशील मित्तल ने शोभायात्रा को में होने वाली भीड़ को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि शोभायात्रा में कुछ लोग रहेंगे जो यात्रा के साथ-साथ चलेंगे बाकी अग्रबंधु शोभायात्रा मार्ग पर यात्रा का स्वागत सत्कार करेंगे।इसके लिए कुछ कुछ जोन बनाये जाएंगे और विभिन्न चौक में अलग-अलग क्षेत्र के अग्रबंधू शोभायात्रा का स्वागत करेंगे पूजा आदि करेंगे।इससे भीड़ भी नहीं होंगी और शोभायात्रा भी सुचारूरूप से निकल सकेंगी।बाकी प्रशासन से अनुमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवल ने कहा कि कोई भी कार्य नियम के अनुसार होना चईये हमारी जयंती भी सुचारू रूप से मने और साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने चार दिवसीय जयंती के स्वागत किया।साथ ही समाज की महिलाओं से सुझवाओ के लिए अग्र महिलाओं की 9 सितंबर गुरुवार दोपहर 3 बजे को स्थानीय अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित की गई है।