प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के पुजारी – जितेंद्र वर्मा

by Kakajee News

दुर्ग। भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के पुजारी है। उनकी मानवीय संवेदना की जितनी तारीफ की जाए कम है। दरअसल श्री वर्मा ने यह तब कहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शुक्रवार को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक शिखर बैठक को वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि तालिबान संकट के दौर में भी भारत अफगानिस्तान के नागरिकों से अपनी दोस्ती और पुराने रिस्तो को नही भूलेगा।

श्री वर्मा ने कहा है कि श्री मोदी सरल हृदय के धनी है तभी कहा कि अफगानिस्तान गम्भीर मानवीय संकट में है इस संकट की घड़ी में भारत खाना और दवा भेजकर मदद करना चाहता है। श्री मोदी दूरगामी सोच के परिचायक है तबी कहा कि तालिबान से दुश्मनी है अफ़ग़ानिस्तानियो से नही । अगर अफगानिस्तान में शांति बहाल नही हुई तो पूरी दुनिया में आतंकी विचार धारा फैलेगी। अफगानिस्तान स्तिथि का सबसे ज्यादा असर भारत जैसे पड़ोसी देशों पर पड़ेगा। अफगानिस्तान में गंभीर मानवीय संकट है।

आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में बाधाओ की वजह से अफगानिस्तान में लोगों की आर्थिक दिक्कते बढ़ रही है।साथ मे कोरोना की भी समस्या है जो उन्हें तनाव दे रही है। श्री वर्मा ने श्री मोदी को विश्व का शांतिदूत बताते हुए कहा कि अफगानिस्तान को लेकर उनकी विचार काबिले तारीफ है तभी कहा कि विकास और मानवीय सहायता में भारत अफगानिस्तान का विश्वसनीय सहयोगी है। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर शिक्षा स्वास्थ्य क्षमता विकास सहित सभी सेक्टर में अफगानिस्तान के सभी हिस्से में योगदान दिया है। आज भी हम अनाज और दवा अपने अफगान मित्रों को भेजना चाहते हैं।

Related Posts