शिक्षक के विरुद्ध कलेक्टर से शिकायत, नशे के हालत में स्कूल आने व हफ्तों अनुपस्थित रहने का आरोप, पहले भी इसी तरह की शिकायत पर हुआ था शिक्षक निलंबित

by Kakajee News

रायगढ़।   प्रा. शा. अजीतगढ़ (कया, घरघोड़ा) के शिक्षक के विरुद्ध नामजद शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा शिक्षक पर बड़े गम्भीर आरोप लगाए गए हैं बताया जाता है कि उक्त शिक्षक का पहले भी नशे की हालत में स्कूल आने,अपने सहकर्मियों के साथ अभद्रता करने व कई कई दिनों तक स्कूल न आने की शिकायतों पर जांच के बाद उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था परंतु निलंबन से बहाली के पश्चात प्रा. शा. अजीतगढ़ में पदस्थापित होकर पुनः अपनी मनमर्जी में लग गए।


सैया भय कोतवाल तो डर काहे का ?
उक्त शिक्षक पर लंबे समय से नशे में स्कूल आने ,कर्तव्य में लापरवाही जैसे गम्भीर आरोप लगते रहे हैं पर ताज्जुब की बात है कि इतने गम्भीर आरोपो के बाद भी उक्त शिक्षक आराम से नौकरी करते हुए तनख्वाह उठाता रहा। लगातार शिकायतों और मीडिया में खबरों के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकाती द्वारा उक्त शिक्षक को निलंबित किया गया पर कुछ ही दिनों में निलंबन खत्म कर उसे प्रा. शा. अजीतगढ़ में पदस्थ कर दिया गया जहां वह शिक्षक पुनः अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया। इस पर सवाल उठना लाजमी है कि आखिर किस अधिकारी के वरद हस्त तले शिक्षक इस कदर स्वेच्छाचारिता पर आमादा है।


सहकर्मियों से भी दुर्व्यवहार, पालक भी परेशान
निलंबन के बाद ग्राम अजीतगढ़ जो कि कया जैसे दूरस्थ अंचल में अवस्थित है उस शाला में उक्त शिक्षक का पदांकन स्कूल के बच्चों,पालको और सहकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है । यहां भी शिक्षक महीनों लापता रहता है और जब स्कूल में दर्शन देता भी है तो नशे की हालत में जहां सहकर्मियों और बच्चों के सामने नशे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर शिक्षक की मर्यादा तार तार करने में कोई कसर नही छोड़ता ।
अब देखना होगा कि इस शराबी शिक्षक की वीडियो एवं दस्तावेजों के साथ कि गयी शिकायत पर कलेक्टर क्या एक्शन लेती हैं।

Related Posts

Leave a Comment