सारंगढ। नव गठित जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ अंतगर्त गुडेली सिधेश्वर नाथ फ्यूल्स (जायसवाल) पेट्रोल पंप वाले इन दिनों लगातार NH रोड को कब्जा कर सौंदर्य गार्डन की निर्माण कर ईट से घेर कर कब्जा कर रहे है ।
आज कल पेट्रोल पंप की गतिविधि जिस तरह से संचालित हो लेकि सरकारी जमीन को कब्जा करने की कर्म लगातार पेट्रोल पंप वाले ले रहे है। लेकिन पेट्रोल पंप की अवैध कब्जा पे कब्जा किये जा रहे है और सरकारी तंत्र इसकी जतन कर रहे है। जिसमे छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले व सारंगढ जिले में जितने भी पेट्रोल पंप है जहाँ अवैध कब्ज़ा को लेकर कही न कही कब्जाधारी की जगह बटोरे य न बटोरे लेकिन गुडेली में स्थित सिधेश्वर नाथ फ्यूल्स स्थित है।
जहां रायगढ सारंगढ मार्ग को कब्जा करके अपनी पम्प की सुंदरता को चार चांद लगाने के चक्कर मे सरकारी जगह को कब्जा कर रहे है जिसमें NH रोड को अवैध कब्जा करके अपनी अलग छवि बना रहे है वही सरकारी जमीन की खोदाई करके अपनी पेट्रोल पंप की सुंदरता को चार चांद लगाने के चक्कर मे एक्सीडेंट को बढ़ावा दे रहे है।
वही सरकारी तंत्र इस पेट्रोल पंप वाले कि ओर ध्यान नही दे रहे। आपको बता दे कि कोई भी व्यक्ति अगर NH मार्ग नेशनल हाईवे की इर्द-गिर्द कब्जा करने की सोचे तो दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आते है ये विभाग की नियम एवम शर्त है लेकिन । क्या सिधेश्वर नाथ फ्यूल्स गुडेली पेट्रोल पम्प वाले को 100 फ़ीट के दायरे से छूट दिया गया है। अब खबर चलने के बाद अधिकारी क्या कुछ जांच करते है ये देखने वाली बात होगी।