नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों का ऐलान, जानें हर अपडेट

by Kakajee News

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। चीफ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा तीनों राज्यों में लोकतंत्र का पर्व शुरू हो रहा है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि इन तीनों राज्यों में वोटर लिस्ट पब्लिश कर दी गई है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 2 मार्च को नतीजे आएंगे। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 2 मार्च को ही आएंगे।

त्रिपुरा
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 21 जनवरी
वोटिंग- 16 फरवरी
काउंटिंग- 2 मार्च

अभी किस राज्य में किसकी सरकार?
ध्यान रहे कि नागालैंड में कोई विपक्ष नहीं है, वहां सर्वदलीय सरकार है। वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है जबकि मेघालय में भी गठबंधन के जरिए बीजेपी ही सरकार में है। वहीं, अन्य चुनावी राज्यों की बात करें तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक और मिजोरम में बीजेपी की सरकारें हैं। वहीं, तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व में बीएरएस की सरकार चल रही है।

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
इस वर्ष जिन नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां लोकसभा की कुल 116 सीटें आती हैं। सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 29, फिर कर्नाटक में 28, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 17, छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और मेघालय में 2-2 जबकि मिजोरम और नागालैंड में लोकसभा की 1-1 सीट है। इस तरह 543 लोकसभा सीटों के लिहाज से देखें तो इन राज्यों में 21 प्रतिशत से भी ज्यादा सीटें हैं। इसी कारण कहा जा रहा है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजे आम चुनाव पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।

Related Posts