पति और ससुर समेत 6 लोगों ने किया महिला से रेप, सास ने भी की काला जादू करने की कोशिश

by Kakajee News

मध्य मुंबई के भोईवाड़ा इलाके में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों समेत छह लोगों पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को पीड़िता शिकायत लेकर भोईवाड़ा थाने पहुंची। पुलिस थाने में की गयी शिकायत के अनुसार नवंबर 2001 और मई 2022 के बीच पीड़ित महिला को उसके पति, ससुराल वालों और उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा कथित तौर पर परेशान किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी सास ने उस पर काला जादू करने की कोशिश की।

पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Comment