रायगढ़। जमीन विवाद को लेकर सुर्खियों में आने वाले खूबचंद यादव का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने उनके वाहन को धूपचंद के द्वारा अपने कब्जे में रखने तथा ब्याज की राशि देने के बाद भी वाहन को वापस नही करने की शिकायत दर्ज करते हुए जूटमिल थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शहर के जूटमिल क्षेत्र के छातामुडा बाईपास में रहने वाली आशा देवी पाण्डे ने बताया कि उनके पति अरूण कुमार पाण्डे को परिवारिक कार्यो के लिये रकम की जरूरत पड़ने पर उसने धूपचंद यादव पिता सिंगासन यादव से 2017 में 10 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर 3 लाख रूपये लिया था। इसका वह प्रतिमाह 30 हजार रूपये ब्याज धूपचंद को देता आ रहा था। सितंबर 2018 में ब्याज की राशि नही होनें की स्थिति में सितंबर से ब्याज की राशि नही दी गई। जिसके बाद धूपचंद ने दिसंबर 2018 में मूलधन राशि 3 लाख रूपये की मांग एक साथ की गई।
पीड़ित परिवार इतनी मोटी रकम एक साथ देने में सक्षम नही था। चूंकि प्रार्थिया का पति शराबी किस्म का व्यक्ति था इस कारण से पैसे की व्यवस्था नही हो पाई ओर एकमुश्त रकम देने के लिये प्रार्थिया के द्वारा सहमति नही देने पर जो प्रार्थिया के नाम पर वाहन क्रमांक सीजी 13 एलए 9199 को जो उसके स्वामित्व की है उस वाहन को प्रार्थिया को देने के लिये धूपचंद यादव के द्वारा दबाव बनाया गा तथा वाहन को प्राप्त कर लिया गया। साथ ही साथ प्रार्थिया को धूपचंद ने कई कोरे स्टाम्पों में दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराया गया तथा कचहरी ले जाकर कोरे स्टाम्पों में भी हस्ताक्षर करवाया गया। पीडित के द्वारा बिना संदेह के उक्त कोरे स्टाम्पों में हस्ताक्षर की गई थी जिसमें किसी भी प्रकार का कोई लिखापढ़ी नही हुआ था।
धूपचंद यादव के द्वारा ब्याज की राशि नही देने के कारण उनका वाहन सीजी 13 एलए 9199 को अपने पास रख लिया गया। साथ ही यह कहा गया कि ब्याज की राशि और मूलधन जिस दिन दोगे उस दिन वाहन ले जाना और जबरदस्ती दबावपूर्वक पीड़ित के वाहन को बलपूर्वक ले गया। जिसके बाद पीड़िता के द्वारा कई जगहों से ब्याज व मूलधन की व्यवस्था कर धूपचंद को देने के बाद उसके द्वारा कहा गया कि ब्याज समेत उक्त राशि 5 लाख रूपये हो गया है, पैसा एकमुश्त दोगे तभी वाहन दिया जाएगा। इसके बावजूद पीड़ित परिवार 5 लख रूपये देने को तैयार हो गया और फिर पीड़िता के द्वारा धूपचंद को 5 लाख ले लो और गाड़ी दे दो कहने के बाद धूपचंद पैसे लेने से इंकार करते हुए गाली गलौज पर उतर आया।
पीडिता ने बताया कि उनकी गाड़ी चोलामण्डलम फायनेंस कंपनी से फाईनेंस में है प्रतिमाह उसका मासिक किश्त 70 हजार रूपये भी उन्हीं के द्वारा बीच-बीच में किया गया है। धूपचंद यादव के द्वारा 2018 से बलपूर्वक उनकी वाहन को ले जाने और उससे प्रतिमाह डेढ़ लाख रूपये अर्जित किया जा रहा है। इसके बावजूद ब्याज की राशि व वाहन के किश्त अदायगी के लिये राशि लेता रहा। पीडिता ने बताया कि धूपचंद अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उसके पुत्र आत्माराम यादव के द्वारा प्रार्थिया के साथ मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो जा रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति कैंसर पीड़ित है और उनका आय का कोई और साधन नही है तथा उनके दो पुत्र है और दोनों अध्ययनरत है और इस स्थिति में अपने वाहन की मांग किये जाने पर उनको लगातार मारने पीटने की धमकी मिलते रहता है। इस स्थिति में उन्हें मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति रही तो वह आत्महत्या करने के लिये विवश हो जाएगी जिसकी संपूर्ण जवादारी धूपचंद यादव एवं उसके पुत्र आत्माराम उर्फ गोलू यादव की होगी। इस संबंध में आज पीड़िता आशी देवी अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के नाम जूटमिल थाना में लिखित आवेदन देकर धूपचंद यादव के द्वारा अपने कब्जे में रखे वाहन को वापस दिलाने के साथ-साथ उस पर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।