कमल विहार प्रोजेक्ट से लाखों के ट्रांसफर्मर पार्ट्स एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले 01 कबाड़ी सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

प्रार्थी सुरेश कुमार कुंजाम ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मठपुरैना टिकारापारा में रहता है तथा रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार प्रोजेक्ट में अभियंता के पद पर कार्यरत है तथा प्रार्थी के कम्पनी का कमल विहार प्रोजेक्ट में करीबन 30-35 ट्रांसफर्मर यार्ड है जहां पर प्रोजेक्ट से संबंधित ट्रांसफार्मर, फिडर पिलर, एलटी पैनल, एचवीएस पैनल, एलबीएस पैनल आदी रखा हुआ है। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 13.01.2023 के पूर्व चोरी कर लिया गया है। जिस पर अज्ञात चोर के विरूद्ध थाना मुजगहन में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके स्टॉफ सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों लगातार पतासाजी के दौरान मुजगहन क्षेत्र पास आटो में ट्रांसफर्मर के पाटर््स तथा अन्य सामान के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान जाकर आटो को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आटों में तीन व्यक्ति ट्रांसफर्मर के सामान के साथ उपस्थित पाये गये।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राम कल्हडिया, नीतिन कामड़े एवं मोह. साजिद खान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आटो में रखे ट्रांसफर्मर के सामान के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर गोलमोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
परन्तु टीम के सदस्यो द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त सम्पूर्ण चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अंतर्राज्यीय आरोपी मोह. साजिद खान डूमरतराई सब्जी मण्डी मेन रोड में कबाड़ी की दुकान संचालित कर स्वयं के निर्देशन से चोरी की घटनओं को उक्त दोनों आरोपियों व उनके फरार साथी की मदद से बेहतरी से अंजाम दिया जा रहा था। जिस पर सतत निगाह रखकर सूचना एकत्रित कर कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही शिघ्र ही गिरफ्तार सुनिश्चित की जावेगी।

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों के ट्रांसफॉर्मर सामान व अन्य चोरीशुदा सामग्री जप्त की गई ह,ै जिसमें वी.सी.बी. 01 नग, फ्यूज 03 नग, 11 के. वी. 240 स्क्वा. मीमी. केबल, कॉपर कंट्रोल केबल 10 मीटर, ट्रांसफॉर्मर के अंदर का टेप चंेजर यूनिट 01 नग, एल्यूमिनियम केबल 20 मीटर, एल्यूमिनियम बस बार तथा चोरी की ट्रांसफर्मर पत्ती, एल्यूमिनियम, तार जाली, लोहे के रॉड, ट्रांसफर्मर मशीन, केबल वायर सर्विस, अन्य ट्रांसफर्मर सामग्री एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक सी जी 04 एम पी 4982 जुमला लगभग 20 क्वींटल सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Related Posts