अखंड “ॐ नमः शिवाय” जाप के भव्य आयोजन से बढ़ा विकास केडिया का सियासी कद, रायगढ़ से विधायक प्रत्याशी के तौर पर ठोका अपना मजबूत दावा

by Kakajee News

 रायगढ़। श्रावण अधिमास के पवित्र महीने में बीते 14 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त पूरे सवा महीने तक शहर के राजा महल के पास स्थित समलाई मंदिर प्रांगण में चले पंचाक्षरी महामंत्र “ॐ नमः शिवाय” के अखंड जाप कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया प्रारंभ से लेकर समापन तक पूरे आयोजन के दौरान अहम भूमिका में दिखाई दिए। इस अभूतपूर्व धार्मिक आयोजन के शुभारंभ के बाद से ही जहां इसके प्रारूप, उद्देश्य, भव्यता और यहां प्रतिदिन जुटने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को लेकर शहर में चर्चा होने लगी थी वहीं ऐतिहासिक रूप से सफल रहें भव्यतम धार्मिक आयोजन के पश्चात आज इसके कार्यक्रम संयोजक रहें भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया की अग्रणी और अहम भूमिका की चर्चा पूरे रायगढ़ अंचल में हो रही हैं।

वजह भी स्पष्ट है कि इसी साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले भाजपा नेता विकास ने जिस अद्भुत अंदाज में इस धार्मिक आयोजन को भव्यता से कराकर पार्टी के भीतर अपना कद बढ़ाया है उससे उन्होंने विधानसभा चुनाव में रायगढ़ सीट से सर्व स्वीकार्य और सशक्त चेहरा होने का दावा ठोक दिया है। यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भाजपा नेता विकास ने जिस भव्यता और कुशल प्रबंधन का परिचय देते हुए इस महा आयोजन को संपन्न कराया है उससे स्थानीय स्तर पर जहां वे निश्चित तौर पर पार्टी के पॉवरफुल और परिपक्व नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए है वहीं नई पीढ़ी के नेताओं की जमात में भी सबसे आगे स्थापित दिखाई देने लगे हैं।

स्थानीय राजनीतिक समीक्षकों की मानें तो इस महा आयोजन को लेकर जो फीडबैक अब सामने आ रहे हैं वो निश्चित तौर पर भाजपा नेता विकास केडिया के बेजोड़ नेतृत्व क्षमता और कुशल प्रबंधन की बात को सार्वजनिक रूप से स्थापित करने वाली है। उनके मुताबिक इतने लंबे समय तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान में सबसे बड़ी चुनौती शुरू दिन से निर्मित कार्यक्रम के स्वरूप और भव्यता को सवा महीने तक उसी क्रम में बरकरार रखने की थी जिसे भाजपा नेता विकास केडिया ने अपने कुशल प्रबंधन और बेजोड़ मॉस मैनेजमेंट के बूते अभूतपूर्व रूप से सफल कर दिखाया। सवा महीने तक चले कार्यक्रम में नियमित रूप से प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति के साथ साथ अंतिम तीन दिवस में लगभग 25 हजार से अधिक लोगों की कार्यक्रम स्थल में मौजूदगी भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है खासकर अंतिम दिवस में जिस तरह से विकास केडिया के कुशल प्रबंधन और मार्गदर्शन में सीधे तौर पर करीब 18 हजार लोगों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किया गया, जिसमे इतनी विशाल भीड़ को जिस सहजता के साथ मैनेज किया गया, वो निश्चित तौर पर काबिले तारीफ़ बात है।

इस आयोजन में भाजपा के स्थानीय बड़े नेता हो या छोटे कार्यकर्ता हो, सभी की बराबर मौजूदगी देखने को मिली और सभी को आयोजन समिति की ओर से समान भाव से सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इस महा आयोजन के सफल संचालन के बाद भाजपा नेता विकास केडिया ने सामाजिक और सियासी रूप से अपनी लकीर भाजपा में इतनी लंबी खींच दी है कि स्थानीय स्तर पूरा सोशल मीडिया इनकी सराहना कर रहा है जिस पर पार्टी आलाकमान की नजर भी जरूर जमी होगी।

स्थानीय समीक्षकों का तो यहां तक कहना है कि इस भव्य धार्मिक आयोजन के जरिए विकास केडिया ने जो अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं वो किसी भी दृष्टि सहज और सरल नहीं है जो इनके सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व को काफी ऊंचे स्तर पर ले गया है, वैसे भी अंचल में विकास केडिया की पहचान एक बेहतरीन इंसान के साथ ऐसे सर्व स्वीकार्य नेता की है जो अंचल के हर आयु वर्ग के साथ हर समाज में अपनी मजबूत पैठ रखता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस महा आयोजन में अद्भुत और अभूतपूर्व सफलता हासिल कर भाजपा नेता विकास केडिया ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बतौर सशक्त विधायक प्रत्याशी की हैसियत से अपना मजबूत दावा ठोक दिया है जिस पर अब विचार और निर्णय करने का कार्य पार्टी आलाकमान को करना है।

Related Posts