नगर सेना ने कार्यालय परिसर मेँ मनाया अग्निशमन दिवस दिया सुरक्षा के टिप्स

by Kakajee News

रायगढ़ : आज जिला अग्निशमन अधिकारी की उपस्थिति में नगर सेना के सैनिक एवं अग्निशमन कर्मियों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर सन् 1944 में शहीद अग्निशमन कर्मीयों को श्रद्धांजलि दी गई तत पहचात अग्निसुरक्षा के बचाव के संबंध में सैनिकों को ने अनेक उपाय बताएं वही जिसमें महिला सैनिको भी उपस्थित रही सैनिक महिलाओं ने भी घरेलू एलपीजी गैस में आग लगने के बाद उसे कैसे बुझाया जाय इस संबंध में विस्तार से बताया गया।
जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दिनांक 14.4.24 से 20.4.२4 तक प्रतिदिन अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षा के उपाय को लेकर पाम्पलेट एवं बैनर पोस्टर वितरित कराया गया अग्निश्मन से जुड़े किसी न किसी प्रकार की कोई गतिविधियाँ होती है तो नगर सेना हमेशा उपस्थित रहती है ।
आने दिनों मेँ नगर के आस पास स्थित कम्पनीयों में कर्मचारीयों को अग्नि से बचाव के विषय बताया जावेगा। आज के कार्यक्रम में बी कुजूर जिला अग्निशमन अधिकारी, अनिल वैष अग्निशमन अधिकारी, प्रमोद जोगी, फ़्री विपिन खिलाको सुमित केशरवानी कायरमेन एटा-ग्रेड प्र एवंत्री एक पडवी पर माह एवं सभी माचिति गण की उपस्थिति रही।

Related Posts