ऑनलाईन खरीदी बिक्री से व्यापारियों की कमर टूटी- योगेश , कहा- पोर्टल के माध्यम से पैनल करेगा समाधान का प्रयास

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्र गढ़ व धमतरी में चेंबर पद के लिए मतदान हुआ है। जिसमें व्यापारी एकता पैनल को 60 से 65 प्रतिशत मत मिलने की उम्मीद है। जहां तक प्रदेश में व्यापार की बात है तो ऑनलाईन व्यापार के कारण छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए पैनल ने अपना चेंबर बाजार के नाम से एक पोर्टल तैयार किया है। इसके अलावा प्रदेश में 50 हजार व्यापारियों को चेंबर से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है। व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान अपनी यह बात रखी। उन्होंने कहा कि जीएसटी के सिस्टम में भी कई खामियां है जिसके कारण व्यापारीगण परेशान है। चेंबर इस मामले में कोई समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पैनल के सदस्य अपने तीन साल के पूरे कार्यकाल का समय व्यापारी समाज को देने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं इसके साथ-साथ प्रदेश के हर जिले में चेंबर का भवन बनाने तथा राजधानी रायपुर में भव्य चेंबर भवन का निर्माण करने की भी रूप रेखा तैयार की गई है। उन्होंने रायगढ़ जशपुर सहित इस पूरे अंचल के मतदाता व्यापारियों से व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को कलश छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील भी की।

Related Posts