कोसीर थाने में युवक के साथ पुलिस की दबंगई

by Kakajee News

सारंगढ़। कोसीर थाना से पुलिस का अमानवीय चेहरा बिकल कर सामने आया हैं, ग्राम छोटे लेंध्रा में रहने वाले खेल कुमार भारद्वाज ने कोसीर थाना प्रभारी पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया हैं, युवक का आरोप हैं की कोसीर थाना प्रभारी के.के पटेल और आरक्षक प्रकाश धीरी ने उसे घर से जबरन उठाकर कोसीर थाना लाया, और थाना प्रभारी के केबिन में रबड़ के कटे बेल्ट से उसे जमकर पिटा,
सारंगढ़ के कोसीर थाना से पुलिस का अमानवीय चेहरा बिकल कर सामने आया हैं, ग्राम छोटे लेंध्रा में रहने वाले खेल कुमार भारद्वाज ने कोसीर थाना प्रभारी पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया हैं, युवक का आरोप हैं की कोसीर थाना प्रभारी के.के पटेल और आरक्षक प्रकाश धीरी ने उसे तुम सट्टा जुआ खिलवाते हो तुम्हारा एस.पी सर के पास शिकायत हुआ कहते हुए पुलिस के गाड़ी में बैठा कर कोसीर थाना ले गए, और थाना प्रभारी के केबिन में लेजाकर रबड़ के कटे बेल्ट से उसे थाना प्रभारी ने जमकर पिटा, जबकि युवक का कहना हैं न तो उसके पास से पुलिस को कोई सट्टा पट्टी बरामद हुआ हैं न ही तास के पत्ती, और मामले को दूसरा रूप देने के लिए युवक का जबरन चलान काट दिया गया, जबकि मेरे पास तो उस समय बाइक ही नही था! फिलहाल युवक ने मामले की शिकायत सारंगढ़ थाना में करते हुए कोसीर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं!

Related Posts

Leave a Comment