भभुआ/कैमूर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में 3.77 लाख गबन मामले में वार्ड क्रियान्वन एवं प्रबंधक समिति के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेेेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रामपुुुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के स्व भोला धोबी का पुत्र लक्ष्मण धोबी बताया जाता है। जिस पर करमचट थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था।
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़कागांव के वार्ड संख्या 8 ग्राम नवाडीह में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना का वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण धोबी और सचिव पंकज कुमार पिता छोटेलाल यादव ग्राम बेलांव के द्वारा उक्त नल जल योजन कार्य को बिना कार्य कराए भौतिक रूप से पूर्ण दिखाने का आरोप है।
इस मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध करमचट थाना में 4 फरवरी 2020 को कांड दर्ज किया गया था। जिसके बाद प्राथमिकी अभियुक्त कई माह से फरार चल रहा है। जिसे करमचट थानाध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्र ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण धोबी को गिरफ्तार कर लिया। पुुुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया।