BIG BREAKING KAKA JEE : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर…बाइक चालक की मौत, 2 अन्य घायल…..गुस्साये लोगों ने चालक की जमकर कर दी पिटाई…पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

बिलासपुर । कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गनियारी के पास आज एक सड़क दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई है वही बाइक सवार एक महिला और एक बच्ची घायल हो गए है।


मिली जानकारी के अनुसार कपसियाखुर्द निवासी आदित्य बंजारे अपनी बाइक क्रमांक CG 10 AR 9628 पर अपनी माँ द्रौपदी और बच्ची रिया के साथ कोटा की ओर से आ रहे थे, तभी गनियारी के पास पीछे से आ रही कैपीटल बस सर्विस क्रमांक CG10 G 1347 के चालक ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया, बाइक चालक आदित्य बस के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई, वही इस दुर्घटना में युवक की माँ और बच्ची घायल हो गए।


पास ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, तब तक मौजूद लोगों ने बस चालक की धुनाई भी कर दी, पुलिस के मौके पर पहुँचते ही घायलो को हॉस्पिटल भेजा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बस चालक को पकड़ लिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment