आरक्षण को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र आहूत की गई है । आज विधानसभा का दूसरा दिन है । विधानसभा की शुरुआत होते हंगामा शुरू हो गया । सदन में विधायकों के बीच भिड़ंत की नौबत आ गई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया एक-दूसरे की ओर दौड़े और भिड़ गए । सदन में मौजूद बाकी सदस्यों ने उन्हें रोका।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम नियम के तहत जाना चाहते हैं। आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आकर उन्हें अपनी तरफ भेजा है अगर कुश्ती लड़ना है तो भानुप्रतापपुर में डाल रहे हैं यहां भी कुश्ती का मैदान बना ले हम लड़ेंगे हाथापाई तक बात पहुंचना विधानसभा और संसदीय कार्य मंत्री के लिए चैलेंजेबल सेहै कि उनके लिए व्यवहारकैसा है । वही मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि विपक्ष सुनने के बजाय धक्कामुक्की कर रही है।
भाजपा ने अनुसूचित जाति का आरक्षण घटाया है। भाजपा आरक्षण के विरोध में है। अब भाजपा के विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। इसकी शिकायत मैंने स्पीकर से की है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा आरक्षण को रोकने की कोशिश कर रही है। वहीं, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं। इससे हम डरने वाले नहीं हैं। आदिवासी बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे।