सेवा कुंज में 27 दिसंबर लगेगा श्याम का अखाड़ा, भजन गायक अपने भजनों से रिहायेंगे बाबा श्याम को

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ के सेवा कुंज में आगामी 27 दिसंबर मंगलवार को बाबा श्याम का अखाड़ा (श्याम संकीर्तन महोत्सव) का भव्य आयोजन होनें जा रहा है। इस आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुती देगें।


इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष बजरंग लेन्ध्रा ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर मंगलवार को सेवा कुंज रायगढ़ मे बाबा श्याम का अखाड़ा का आयोजन है। जिसमे मुख्य रूप से कोलकाता से शुभम रूपम, शोरभ शर्मा एवम तुषार चैधरी, जयपुर से अभिषेक नामा दिल्ली से मयूर रस्तोगी अपने भजनों से बाबा को रिझायंगे। भजन संध्या एवम भोजन प्रसाद में आप श्याम भक्तों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया है। साथ ही साथ भजन संध्या कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

Related Posts

Leave a Comment