274
खरसिया. छत्तीसगढ़ शासन ने खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता का तबादला विगत 12 सितंबर 2021 को राजनांदगांव कर दिया था लेकिन सेटिंग के खेल में डेढ़ साल गुजर गए और शासन के आदेश का पालन नही हुआ..
तबादला आदेश के बाद भी लगभग डेढ़ साल तक अभिषेक गुप्ता खरसिया एसडीएम के पद पर जमे रहे ना किसी अधिकारी की नज़र पड़ी ना ही किसी जिम्मेदार राजनेता की..
लेकिन डेढ़ साल के बाद शासन की नींद खुली और राजस्व विभाग ने आदेश निकाल कर शुक्रवार को उन्हें खरसिया एसडीएम के पद से एकतरफा रिलीव कर दिया है..
