आजकल दुनिया में कुछ ऐसा हो रहा है कि जैसे कभी हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता था. बड़े-बड़े जानवर. उनसे डरकर भागते लोग. वो लोगों पर हमला कर रहे हैं. एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क में हजारों लोगों ने एक ऐसा ही भयावह प्राणी देखा.
जो शरीर से इंसान के जैसे दिख रहा था मगर वो इंसान नहीं कोई भयानक जानवर था. उसके शरीर में खूब सारे बाल थे. चेहरे में खून लगा था. इसके कारण प्रशासन को वॉर्निंग तक जारी कर दी है. अब एक और रिपोर्ट आई है जिसमें बिल्ली से बड़े चूहे लोगों पर हमला कर रहे हैं. लोग डर के कारण अपने घरों का दरवाजा नहीं खोल रहे. बिल्ली के बराबर या उससे बड़े ये चूहे वेल्स के समुद्र किनारे रहने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं. उनको घायल कर रहे हैं.
वैसे तो चूहों का स्वभाव होता है किसी भी वस्तु को वो काट देते हैं. उनके दांते बहुत नुकीले और तेज होते हैं. घरों में भी लोग इन जीव से परेशान रहते हैं. आमतौर पर लोगों ने बड़े चूहे या तो खेतों में और रेलवे स्टेशनों में देखे थे. लेकिन वेल्स में जो चूहे दिख रहे हैं वो उनसे कई गुना बड़े हैं. पहली नजर में तो ये चूहे लगते ही नहीं है.वेल्स में लोगों ने जब इनको देखा तो यही सोचा कि ये कोई और ही जानवर है मगर बाद में बता चला कि नहीं ये तो चूहे ही हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इसका डर इतना फैल गया है कि लोग दहशत में हैं. लोगों ने इसको मॉन्सटर रैट का नाम दिया है. वो कई लोगों को काट चुके हैं. लोगों ने कहा कि यहां समस्या बदतर होती जा रही है. एक वीडियो भी इनका बनाया गया है. चूहों को समुद्री तट पर घूमते हुए दिखाया गया है. बताया गया है कि चूंकि समुद्री लहरें चट्टानों से टकराती हैं तो ये चूहे वहीं आ जाते हैं. इसके बाद ये लोगों की बस्तियों में घुसने लगते हैं.न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि ये चूहे जहरीले भी हैं और इनके दांत इतने नुकीले है कि पत्थर को भी काट सकते हैं. स्थानीय लोग आतंक के साए में जी रहे हैं.
मॉन्सटर चूहे सिर से पूछ तक 20 इंच तक लंबे होते हैं. पेम्ब्रोकशायर काउंसिल ने लोगों से अपील की है कि कुछ दिनों तक आप बाहर जानवरों को खाना न डाले. जैसे लोग पक्षियों के लिए दाना डालते हैं. इसके लिए साफ मना किया है. क्योंकि ये चूहे खाने की लालच में ही बस्तियों में घुसते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं. एक्सपर्ट्स उन चट्टानों की जांच भी कर रहे हैं जहां पर बताया जा रहा है कि इन चूहों ने अपना घर बना रखा है. लहरें जब उनसे टकराती हैं तो वहां पानी भर जाता है और इसके बाद ये बाहर निकलकर लोगों को परेशान कर रहे हैं.