166
प्रदेश बेमेतरा को भी भाजपा नेताओ ने राज्यपाल को अवगत कराया है | पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार डेमोक्रेसी चेंज होने लगे हैं | जिस प्रकार से एक समाज के लोग आतंक और भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ,एक प्रकार से खुलेआम चौक में 15 लोगों ने मिलकर युवक की चाकू घोंप कर हत्या की ,लाठी डंडे से पीटा गया | जिस प्रकार से घटना हुई है, ऐसी घटना प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में हो रही है | इसमें सरकार की असफलता है सरकार समाज की सफलता देने में असुरक्षित रही सरकार का अंकुश खत्म हो जा रहा है, पुलिस निरंकुश होते जा रहा है उन्हेंलॉ एन्ड आर्डर से से मतलब नहीं है |
