अपने चाहते नेता आकाश शर्मा का जन्मदिन युवाओं ने धूमधाम से मनाया, पौधरोपण सहित हुए कई कार्यक्रम

by Kakajee News

महापल्ली जामगांव मानकेशरीकेसरी मंदिर, जिंदल किरोड़ीमल पतरापाली , पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र द्वारा , गढ़उमरिया , चक्रधर नगर , कोटरा रोड, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड

रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के ऊर्जावान युवा हस्ताक्षर यूथ आईकॉन यूथ लीडर रायगढ़ नगर रायगढ़ विधानसभा ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से अपने नेता का जन्मदिन मनाया। रायगढ़ जिले के चारों कोने में प्रदेश से आकाश के नाम की आवाज निकली भाजपा नेता आकाश शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष पर युवाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

जामगांव महापली मानकेश्री मंदिर में दर्शन करके केक काटकर ग्रामीण वासियों द्वारा जन्मदिन मनाया गया। छात्राओं की आवाज को बुलंद करने वाले पूर्व विद्यार्थी परिषद के दबंग नेता रहे वर्तमान भाजपा युवा नेता आकाश शर्मा का जन्मदिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में धूमधाम से युवाओं द्वारा आकाश का जन्मदिन मनाया गया।

पत्रपाली जिंदल ग्रामीणों द्वारा अपने नेता का जन्मदिन केक काटकर एवं रक्त तिलक कर मनाया गया 5 जुलाई की रात हजारों युवाओं द्वारा अकाश शर्मा के निवास स्थान केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड बजा गाजा फटाके के साथ धूम धाम से जन्मदिन मनाया गया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री कवर्धा के दबंग नेता विजय शर्मा कॉल के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी, युथ आइकॉन ओपी चौधरी जी कॉल के माध्यम से बधाई दी, lभाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू कॉल के माध्यम से बधाई दी जन्मदिन की बधाई दी, केवड़ा बाड़ी कार्यक्रम में हजारों युवा और भाजपा के दबंग नेता उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से भाजपा नेता मंजुल दिक्षित ,भाजपा नेता आशीष ताम्रकार ,भाजपा नेता गौतम अग्रवाल , भाजयुमो महामंत्री प्रवीण द्विवेदी , मंडल महामंत्री सुमित शर्मा , संजय अग्रवाल, भाजपा नेता गण एव हजारों युवाओं आकाश शर्मा का जन्मदिन मनाया गया।

 

भाजयुमो नेता आकाश शर्मा ने अपने प्रेमियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा मेरी आखिरी उम्मीद और मेरी ताकत और मेरी आखिरी शब्द मेरे युवा साथी हैं। पर्यावरण को लेकर आकाश शर्मा ने कहा कि हर युवा हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर अपना जन्मदिन पर्यावरण के नाम दे।

Related Posts

04:57