लोकसभा में सुरक्षा में चूक के बाद ओम बिरला सांसदों की बैठक बुलाई; कही यह बात

by Kakajee News

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार यानी 13 दिसंबर को संसद पर कायराना आतंकवादी हमले की बरसी है। हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद के दो सुरक्षाकर्मी और एक माली मारे गए थे। उन्हें आज सभी सांसदों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा में कार्यवाही चल ही रही थी, तभी विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति बीच सदन में आ धमका। इसको लेकर सदन में जोरदार हंगामा और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा में चूक की घटना के बाद चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है। इसके बाद बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
खरगे को बीच में रोकते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उन्हें अपडेट देने के लिए कहा। इस पर उन्होंने मुझे उस समय जो जानकारी उपलब्ध कराई वो मैंने आप सभी से साझा कर दी। हां, यह चिंता का विषय है, लेकिन हमें और अधिक सूचना मिलने का इंतजार करना चाहिए। ज्यादा जानकारी मिलने पर हम विचार कर पाएंगे।’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘यह मुद्दा बहुत गंभीर है। यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ गए और सुरक्षा उल्लंघन का कारण बने।’

Related Posts