हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, 04 दिनों में यह दूसरी घटना, एक ने घर में घुसकर बचाई अपनी जान

by Kakajee News

बलरामपुर। बीती रात धमनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपूर बस्ती में दंतैल नर हाथी के द्वारा घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को शुंड से पटक कर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही ग्रामीण के साथ सो रहे का चचेरा भाई को भी सूंड में लपेट लिया था परंतु किसी प्रकार उसने घर में घुसकर अपनी जान बचाई घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची घायल ग्रामीण को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज इलाज के लिए लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 1:30 के करीब अनिरुद्धपुर के बीच बस्ती में घर के बाहर बाबूलाल सिंह पिता स्वर्गीय शिवचरण सिंह उम्र 64 वर्ष एवं उसका चचेरा भाई शिवनाथ सिंह पिता स्वर्गीय लखन सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे इसी दौरान हाथी पहले शिवनाथ के छाती पर पैर धीरे सा रखा इसके बाद सूंड से लपेटने का प्रयास किया मौका देख कर शिवनाथ घर के अंदर चला गया वहीं बाबूलाल नहीं भाग पाया जिस सूंड से लपेटे हुए करीब 5 मीटर दूर ले जाकर पटक कर हाथी पर से उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की देर रात ही सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला पहुंचा। मृतक के को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

रात्रि में जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ आने लगा तो कुछ दूरी में गाय बैल हाथी देख उछल कूद करने लगे इसके बाद उसकी पत्नी जो बगल के खाट में सोई थी।उसे हाथी आने का आभास हुआ तो वह उठी और दोनों को उठाने लगी परंतु वह नहीं उठे वह घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।

हाथी के हमले से बीते मंगलवार की रात एक ग्रामीण की मौत हुई थी वही एक घायल हुआ था वही चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना हुई जिसमें एक की मौत एवं एक घायल हुआ। हाथी के हमले से हो रही मोतो से लोगों में दहशत का माहौल है।

Related Posts