जगदलपुर, दंतेवाड़ा जिले के थाना बचेली में एक पास्को एक्ट के आरोपी को कोर्ट ने पैरोल में घर जाने की अनुमति दिया था, लेकिन कैदी ने मौका देख फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार बर्मन ने बताया कि 12 पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी मुन्ना भास्कर निवासी तेर्रमपारा कटेकल्याण आवराभाटा दंतेवाड़ा के द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद जिला जेल दंतेवाड़ा में सजा काट रहा था, आरोपी मुन्ना भास्कर अवकाश (पेरोल) पर अपने घर आने के बाद फरार हो गया था, न्यायालय से आरोपी का बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी होने से मुन्ना भास्कर का लगातार पता तलाश की जा रही थी, 5 फरवरी को वारंटी मुन्ना भास्कर को बचेली सिम्पलेक्स नाला के पास बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, 6 फरवरी को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया,