15 जनवरी तक देश के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश.केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

by Kakajee News

15 दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। चीन समेत कई देशों में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है।

पड़ोसी देश चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को एतिहाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना और लॉकडाउन से संबंधित कई खबरें वायरल होनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वाय़रल एक ऐसे ही मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में 20 जनवरी तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद किया गया है।
15 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए सरकार पूरे देश में जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है। इतना ही नहीं, इस वायरल खबर में ये भी दावा किया गया है कि सरकार ने पूरे देश में 20 दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी जांच की ये फर्जी निकली।

PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि सरकार ने कोरोना को लेकर न तो लॉकडाउन का कोई आदेश दिया है और न ही स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। PIB ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि #Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। ये सभी दावे फ्रर्जी हैं। कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले #FactCheck अवश्य करें।

Related Posts