छात्राओं के साथ लगातार गैंगरेप की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है. एलएलबी की छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया.
यही नहीं उससे फर्जी निकाह भी कर लिया. जब छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जैसे-तैसे छात्रा ने मामले की शिकायत एसएसपी अखिलेश चौरसिया से की. शिकायत पर एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, छात्रा ने बताया कि वो यूट्यूब पर गुलफाम रजा कादरी की तकरीरें सुनती थी. एक आलिम होने के नाते हम उनसे कुछ धार्मिक बातों को पूछने गए, लेकिन इस दौरान गुलफाम रजा कादरी ने मुझे मदरसे में चलने के लिए कहा और वो अपनी कार से डेलापीर स्थित किसी मदरसे में मुझे ले गए. यहां पर मेरे साथ मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी और उनके ड्राइवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके बाद गैंगरेप किया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ निकाह कर लिया.
मुफ्ती ने बनवा लिया फर्जी निकाहनामा
मुफ्ती ने फर्जी निकाहनामा भी तैयार करा लिया. अब वो कह रहा है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा. हालांकि छात्रा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे कहीं आरोपी जान से न मार दें, इसलिए छात्रा बहुत ही डरी सहमी हुई है. छात्रा का यह भी आरोप है कि कादरी अपने कुछ लोगों से उसे फोन पर भी धमका रहा है. कह रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले लो. वहीं एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर छात्रा की शिकायत के आधार पर सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में छात्रा ने एसएसपी ऑफिस में लिखित शिकायत की है. जिस पर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि एक छात्रा ने शिकायत की है. मामले की जांच सीओ थर्ड से करवाई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
