हास्य कवि सम्मेलन में पदम श्री डॉ सुरेन्द्र दुबे ने हास्य व्यंग्य से समा बांधा. समाजसेवी महावीर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ भव्य कवि सम्मेलन, ग्रामीण अंचल में ऐसे दिव्य आयोजन प्रशंसनीय: महावीर

by Kakajee News

रायगढ़। हिंदू नववर्ष पर शहर के युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल की अध्यक्षता में तमनार के ग्राम करवाही में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे सहित देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी हास्य और व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अग्रवाल ने ग्रामीण अंचल में ऐसे दिव्य आयोजनों को प्रशंसनीय बताया और हिंदू समाज को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। ज्ञात हो, रायगढ़ के महावीर अग्रवाल, अग्रवाल समाज के बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। एक कर्मठ समाजसेवी के रुप में उनकी पहचान है।
पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के हास्य, व्यंग्य संचालन से कवि सम्मेलन की शुरुवात हुई। उन्होंने समाज, राजनीति और आम जीवन से जुड़ी घटनाओं को अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया, जिससे श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं और ठहाके लगाए। उनके अलावा अन्य प्रसिद्ध कवियों में तेज राम नायक ने अपने हास्य व्यंग्य रचनाओं से कार्यक्रम को शानदार शुरुआत देते हुए कहा कि राम जैसा राज यहाँ चाहते हैं सभी किन्तु राम जैसा वनवास कोई नहीं चाहता,।इसके बाद हरेंद्र डनसेना ने अपनी ओजमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम को गति दी। गीतकार डॉ. अजय पटनायक ने रामनाम की धूम मचाई। वीर रस के कवि गुलशन खम्हारी ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग भर दिया। श्रृंगार कवयित्री सोमप्रभा तिवारी नूर ने कार्यक्रम में श्रोताओं से भरपूर तालियां बटोरी। उसके बाद शरद यादव ने अपने चुटीले अंदाज में कार्यक्रम को बेहतरीन बनाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपने एक अलग ही अंदाज के साथ दर्शकों से बहुत सारी तालियां बटोरी और अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने न केवल हास्य बल्कि गंभीर सामाजिक विषयों को भी अपने व्यंग्य के माध्यम से छुआ, जिससे श्रोता सोचने पर भी मजबूर हो गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिथि प्रमुख जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश सिदार, समाज सेवी सतीश बेहरा, जिलापंचायत उपाध्यक्ष दीपक जी, सनातन ध्वजवाहक राजू डनसेना , महिला प्रमुख संतोषी डनसेना, कमलेश देवता, रामफल राठिया जैसे गणमान्य जनों के साथ-साथ ग्राम वासियों में शौकीलाल पटेल, तेजराम नायक, तेजराम पटेल, भीमराम नायक, मकरध्वज नायक, सालिक राम नायक, तुलाराम पटेल, गोपाल सिदार, प्रताप सिदार, परमेश्वर पटेल, दौलत पटेल ,आशुतोष पटनायक, रूपेन्द्र पटनायक, देवेंद्र पटनायक, पुरषोत्तम राठिया, दीनदयाल पटेल, कुशल चौधरी,पवन पटेल, सुरेंद्र पटेल, सोनू पटेल, जयपाल सिदार ,केशव राठिया ,मनोहर राठिया, आकाश सिदार के साथ समस्त ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन में गोपाल सिदार ने सबका आभार व्यक्त किया। समाज के बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। एक कर्मठ समाजसेवी के रुप में उनकी पहचान है।
पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के हास्य, व्यंग्य संचालन से कवि सम्मेलन की शुरुवात हुई। उन्होंने समाज, राजनीति और आम जीवन से जुड़ी घटनाओं को अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया, जिससे श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं और ठहाके लगाए। उनके अलावा अन्य प्रसिद्ध कवियों में तेज राम नायक ने अपने हास्य व्यंग्य रचनाओं से कार्यक्रम को शानदार शुरुआत देते हुए कहा कि राम जैसा राज यहाँ चाहते हैं सभी किन्तु राम जैसा वनवास कोई नहीं चाहता,।इसके बाद हरेंद्र डनसेना ने अपनी ओजमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम को गति दी। गीतकार डॉ. अजय पटनायक ने रामनाम की धूम मचाई। वीर रस के कवि गुलशन खम्हारी ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग भर दिया। श्रृंगार कवयित्री सोमप्रभा तिवारी नूर ने कार्यक्रम में श्रोताओं से भरपूर तालियां बटोरी। उसके बाद शरद यादव ने अपने चुटीले अंदाज में कार्यक्रम को बेहतरीन बनाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपने एक अलग ही अंदाज के साथ दर्शकों से बहुत सारी तालियां बटोरी और अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने न केवल हास्य बल्कि गंभीर सामाजिक विषयों को भी अपने व्यंग्य के माध्यम से छुआ, जिससे श्रोता सोचने पर भी मजबूर हो गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिथि प्रमुख जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश सिदार, समाज सेवी सतीश बेहरा, जिलापंचायत उपाध्यक्ष दीपक जी, सनातन ध्वजवाहक राजू डनसेना , महिला प्रमुख संतोषी डनसेना, कमलेश देवता, रामफल राठिया जैसे गणमान्य जनों के साथ-साथ ग्राम वासियों में शौकीलाल पटेल, तेजराम नायक, तेजराम पटेल, भीमराम नायक, मकरध्वज नायक, सालिक राम नायक, तुलाराम पटेल, गोपाल सिदार, प्रताप सिदार, परमेश्वर पटेल, दौलत पटेल ,आशुतोष पटनायक, रूपेन्द्र पटनायक, देवेंद्र पटनायक, पुरषोत्तम राठिया, दीनदयाल पटेल, कुशल चौधरी,पवन पटेल, सुरेंद्र पटेल, सोनू पटेल, जयपाल सिदार ,केशव राठिया ,मनोहर राठिया, आकाश सिदार के साथ समस्त ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन में गोपाल सिदार ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related Posts

Leave a Comment

20:40