मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के साथ चल रही मीटिंग के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गाँधी गां धी के आवास से रवाना हो गई है। लेकिन राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल की बातचीत जारी है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी के बीच अभी भी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है।इस बैठक निकलने से प्रियंका गांधी भी बैठक में मौजूद थीं।अचानक उनके निकलने के बाद राजनीति गरमा गई है।
कल रात से छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं का दिल्ली में जमावड़े के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग पिछले 2 घंटे से जारी है जिसमे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल व प्रदेश भारी पील पुनिया भी मौजूद है। कहा जा रहा था कि मीटिंग का नतीजा शाम 5 बजे तक निकल जाएगा लेकिन बैठक अभी भी जारी जोन की खबर है।
इधर कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस भवन में भूपेश बघेल के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए केसी वेणुगोपाल को 54 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा है। बताया जाता है कि मुलाकात में विधायकों ने अपनी बात भी वेणुगोपाल के सामने रखी है।वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी अपने सभी समर्थकों के साथ जोर आजमाइश कर रहे है।